गंगापार, जून 19 -- विकास खण्ड बहरिया के प्रांगण में स्थित जल निगम पंप की मोटर जल जाने से आस-पास के दर्जनों गांवों में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। पम्प की मोटर करीब एक हप्ते से जली पड़ी है। मोटर जल जाने से जहां आम जन मानस में पेय जल की समस्या उत्पन्न हो गयी है वहीं जानवरों के लिए भी पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस पम्प की मोटर सप्ताह भर से जली पड़ी है जिसकी शिकायत बाजरवासियों एवं ग्रामीणों ने कार्यदायी संस्था से किया है किन्तु आज तक उक्त जल निगम पंप की किसी ने सुध नहीं ली। वहीं पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...