मेरठ, दिसम्बर 28 -- सरधना। जल निगम ने पाइपलाइप कनेक्ट करने के लिए रामलीला मैदान के निकट नई सड़क को खोद डाला। सडक खुदने से एक तरफ जहां यातायात ठप गया, वहीं आमजन व दुकानदरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दिन पूर्व ये सड़क खुदी थी, लेकिन अभी तक इसे सही नहीं किया गया। स्थानिय लोगों ने जल्द मरम्मत कराने की मांग की है। बता दें, कि नगर में पिछले डेढ़ वर्ष से हर घर जल मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जल निगम ने नई-नई सड़कों को खोदकर खराब कर दिया। मरम्मत के नाम पर भी खानापूर्ती की जा रही है। बुधवार को जल निगम के ठेकेदार ने रामलीला मैदान के निकट सड़क को खोद दिया। यहां पाइपों का ज्वाइंट किया जाना है। तीन दिन बीतने के बाद भी यहां कार्य पूरा नहीं किया गया। सड़क खुदी हुई है, जिसके चलते लोगों वहां से गुजरना दुभर हो ग...