आदित्यपुर, नवम्बर 24 -- ग़म्हरिया।आदित्यपुर नगर निगम के बड़ा ग़म्हरिया स्टेशन रोड से सटे साई नगर के निवासियों का जीना मुहाल हो गया है। बताया गया कि वार्ड संख्या सात में अवस्थित इस मोहल्ले में जल निकास का नाला को बंद कर देने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके साथ ही कचरे का उठाव नहीं होने से सर्वत्र गंदगी का आलम व्याप्त है। गंदगी से बीमारियां फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में नगर की ओर से विकास के नाम पर एक भी योजना क्रियान्वयन नहीं किया गया है। यहां की पूर्व पार्षद मंजू गोराई भी क्षेत्र की समस्या पर कोई रुचि नहीं ले रही है। बताया कि इस मोहल्ले की सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है। इस क्षेत्र का वर्षा का जल नाला के माध्यम से सीतारामपुर डैम में मिल जाता था। किंतु उक्त नाला को बगल में स्थित एक बड़ी कंपनी द्वारा बंद कर दिया गय...