कोटद्वार, मई 28 -- मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ मंगलवार देर शाम को बाजार क्षेत्र का दौरा कर स्वच्छता और जलनिकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता और जलनिकासी व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे बाजार साफ-सुथरे हों और वहां की जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार और सफाई निरीक्षक परमीत कुमार को नियमित सफाई और कूड़ा उठान सुनिश्चित करने, जलनिकासी व्यवस्था की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। कहा कि स्वच्छता और जलनिकासी व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिम्मेदारियों का पालन क...