औरैया, दिसम्बर 21 -- दिबियापुर, संवाददाता। नगर पंचायत दिबियापुर में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन ने बड़ी पहल की है। नगर के रामकृष्ण नगर, गुंजन टॉकीज रोड, गपकापुर, लोहिया नगर और शास्त्री नगर जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक करोड़ 31 लाख 19 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस बजट से जल्द ही नए नालों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे नगर के बड़े हिस्से को जलभराव से राहत मिलने की उम्मीद है। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने बताया कि शासन से स्वीकृत धनराशि से नवीन नाला निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इसके तहत गुंजन टॉकीज रोड पर हाल ही में बनाए गए नाले को आगे बढ़ाते हुए कैंजरी साइफन तक नया नाला बनाया जाएगा। इससे रामकृष्ण नगर, गुंजन टॉकीज रोड और गपकापुर क...