मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। डीडीसी अजीत कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में, समग्र शिक्षा सभागार, छोटी केलावाड़ी मुंगेर में जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रखंडों के चयनित विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जल-जीवन-हरियाली मिशन पर आधारित 40 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये, जिनका मूल्यांकन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर मॉडल प्लस 2 उ०वि० मुंगेर के वर्ग 10 के विष्णु कुमार, द्वितीय स्थान पर प्लस 2 जनता उच्च वि. तौफिर दियारा के वर्ग 9 के नवीन कुमार और तृतीय स्थान पर आर. एन. एम उच्च विद्यालय रणगांव के व...