पूर्णिया, अगस्त 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा संचालित अति महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान में पूर्णिया जिले ने राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जुलाई माह की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि जिले के अधिकारियों, किसानों और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। वहीं रोहतास जिला दूसरे और बक्सर जिला तीसरे स्थान पर रहा। सुपौल जिला इस अभियान में सबसे पीछे रह गया और 38 वें पायदान पर पहुंच गया। पूर्णिया प्रमंडल के अन्य जिलों की बात करें तो अररिया 10 वें स्थान पर, कटिहार 28 वें स्थान पर और किशनगंज 35 वें स्थान पर रहे। यह दर्शाता है कि अभी भी प्रमंडल के कई जिलों में जल संरक्षण के प्रयासों को तेज करने की जरूरत है। बता दें कि जल जीवन हरियाली अभियान का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से निपट...