रांची, दिसम्बर 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश भाजपा ने राज्य सरकार पर जल जीवन मिशन (जेजेएम) में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता अजय साह ने रविवार को कहा है कि जिस प्रकार शराब घोटाले में फर्जी बैंक गारंटी के जरिए भ्रष्टाचार की परतें उजागर हुई थीं, ठीक उसी तर्ज पर जेजेएम में भी फर्जी बैंक गारंटी और फर्जी निकासी के माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। गिरिडीह का ताजा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अजय साह ने कहा कि वहां जल जीवन मिशन में जो घोटाला सामने आया है, वह केवल एक जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की सच्चाई को उजागर करता है। गिरिडीह में बिहार की एक निर्माण कंपनी ने 1.3 करोड़ रुपये की फर्जी बैंक गारंटी दिखाकर लगभग 30 करोड़ रुपये का ठेका हासिल कर लिया। इसके ब...