देवरिया, सितम्बर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जल जीवन मिशन ग्रामीण में कार्य करने वाली फर्म के प्रोपराइटर के 16 लाख रुपये डकारने का मामला सामने आया है। इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, एलसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और एजीएम के विरुद्ध धोखाधड़ी, दलित उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कालावन के रहने वाले ओमप्रकाश बुद्धा कम्पटेटिव क्लासेज के प्रोपराइटर हैं। एलसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड गुजरात की कंपनी देवरिया में जल जीवन ग्रामीण के तहत कार्य करा रही है। संबंधित कंपनी से अनुबंध के तहत भलुअनी विकास खंड के सोनाड़ी, बरहज विकास खंड के बढ़या हरदो, परसिया तिवारी, धौला पंडित में उनकी फर्म ने लगभग 30 लाख ...