पाकुड़, जुलाई 10 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जल-जीवन मिशन अंतर्गत भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा ग्रामीण पाइप जल आपूर्ति मॉड्यूल जल जीवन मिशन-एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली में डेवलप को लांच किया गया। जिसका उद्देश्य जलापूर्ति योजनाओं के एक व्यापक योजना स्तरीय प्रतिनिधित्व में अलग अलग बुनियादी ढांचे के तत्वों को समेकित करना है, जिसमें जल स्रोत से लेकर घरेलू नल कनेक्शन तक की पूरी सेवा वितरण शृंखला शामिल है। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी योजनाओं की एंट्री आरपीडब्ल्यूएसएस आईडी में करना सुनिश्चित करें। एंट्री से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि जेजेएम-आईएमआईएस में पूर्व से की गई एंट्री में किसी प्रकार ...