प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग की ओर से संचालित 'वाटर क्वालिटी मैनेजमेंट कोर्स के तहत जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. अर्चना पांडेय ने कहा कि वर्षा जल अमृत समान है, इसे सहेजना सबका दायित्व है। डॉ. प्रमोद शर्मा ने कहा कि जल की एक बूंद भी कम नहीं हुई है, बस जल चक्र असंतुलित हुआ है, और हमें अपने व्यवहार में बदलाव लाने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रो. संतोष श्रीवास्तव, डॉ. डीके साहू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...