प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। दशलक्षण महापर्व के पांचवे दिन जैन मंदिरों में समाज के लोग श्रद्धा भाव के पहुंचे। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, कर्नलगंज में भगवान पार्श्वनाथ को शांतिधारा के अंतर्गत छोटे-छोटे कलश में भरा जल चढ़ाया गया। भगवान का अभिषेक करने के बाद जैन धर्मावलंबियों ने उत्तम सत्य का दिन मनाया और जिनवाणी का पाठ करके दिनभर सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शांतिधारा में आलोक कुमार जैन, रविंद्र कुमार जैन, प्रमेश जैन, अंकित जैन, अमर चंद्र जैन सहित महिलाएं शामिल हुई। जीरो रोड स्थित जैन मंदिर में आचार्य दयासागर के सानिध्य में पं. आशीष जैन के निर्देशन में सुबह भगवान का अभिषेक व शांतिधारा की गई। आचार्य ने जैन श्रद्धालुओं को उत्तम सत्य के बारे में बताया, कहा कि भगवान महावीर ने कहा था कि सत्य ही धर्म का मूल है। इस...