अमरोहा, दिसम्बर 22 -- अमरोहा। जल्द ही संभल-जोया मार्ग पर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश-लेखा समिति के सभापति महबूब अली ने लोक निर्माण विभाग से संभल जोया मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग डब्लू-157) के किमी 16.650 से 27.875 तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सदृढीकरण के कार्य को स्वीकृत कराया है। विधायक के मुताबिक इस कार्य गांव असगरीपुर, फत्तेहपुर माफी, फत्तेहपुर अब्बू, मीरपुर, पलौला, कपासी और जोया के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़कों का सही होना अति आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...