पौड़ी, जून 10 -- पौड़ी ब्लाक की करीब 44 हेक्टेअर भूमि को सिंचिंत करने के लिए बनाई जा रही है ल्वाली लिफ्टिंग सिंचाई योजना का मंगलवार को पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने शिलान्यास किया। यह योजना करीब 175.54 लाख की लागत से बनेगी। योजना को लेकर कार्यदायी संस्था सिंचाई मैकेनिकल डिवीजन श्रीनगर ने डेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। विधायक ने इसके साथ ही एक सड़क का लोकार्पण और एक शिलान्यास भी किया। सिंचाई लिफ्टिंग योजना का शिलान्यास करते हुए पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि योजना के निर्माण के बाद आस-पास के खेतों में सिंचाई को लेकर लंबे समय से आ रही परेशानियों से निजात मिलेगी। विधायक पोरी ने कार्यदायी संस्था को लिफ्टिंग योजना पर गुणवत्ता का ध्यान रखने और योजना को समय से पूरा करने के निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि समय से योजनाएं पूरी होनी चाहिए त...