खगडि़या, अगस्त 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के अलौली अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सतेन्द्र सिंह बुधवार को रिश्वत लेने के जल्दबाजी में 20 हजार में से साढ़े सात हजार रुपए जेब से गिर गया था। निगरानी की टीम ने कार्रवाई के बाद पत्रकारों को बताया कि अलौली अंचल क्षेत्र के अमौसी मौजा में गुड्डू कुमार से उसकी जमीन के दाखिल खारिज कराने के एवज में रिश्वत की राशि मांगी गई थी। रिश्वत की राशि जैसे ही खगड़िया से झीमा गांव के निकट हेलना पुल के पास जैसे ही रिश्वत की 20 हजार रुपए दिए तो जल्दबाजी में साढे़ सात हजार रुपए वहां ही गिर गया। इस बीच कार्रवाई के लिए पहुंचे निगरानी की टीम ने जमीन पर गिरे हुए पैसे को बरामद किया। रिश्वत के एवज में मांगी गई थी पहले एक लाख, फिर 30 हजार, अंतत: 20 हजार में हुआ था फाइनल: बताया जा रहा है कि अमौसी मौजा के लिए जब खर...