एटा, जनवरी 22 -- नग्न हालत में मिले युवक की शव की शिनाख्त दूसरे दिन भी नहीं हो पाई है। जलेसर पुलिस ने पर्चे छपवाकर कर पड़ोसी जिले के थाने में भेजे हैं। थाना जलेसर के गांव गोपालपुर स्थित जंगल में बुधवार शाम को ग्रामीणों ने एक शव पड़ा देखा था। युवक का शव नग्न हालत में पड़ा हुआ था। जानकारी पर एसएचओ अमित कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। शरीर पर चोट के निशान भी थे। हाथ में काला धागा बंधा हुआ था गले में मोती की माला पहने हुए थे। ग्रामीणों में आशंका है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि शव शिनाख्त को लेकर प्रयास किए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...