रांची, जनवरी 11 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा दुर्गा मंडप में रविवार को जलेश्वर धाम पूजा समिति चान्हो-मांडर की बैठक अजय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंदिर का रंग रोगन कराने और महाशिवरात्रि मेला आयोजित करने पर विमर्श किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर जलेश्वर धाम में आयोजित होने वाले मेला और अखंड कीर्तन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी चरम पर है। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। मौके पर राजकिशोर साहू, प्रदीप साहू, राजेश साहू, सुरेंद्र गोप, अशोक गोप, नंदकिशोर साहू आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...