भभुआ, अगस्त 27 -- हाउसबोट की दर निर्धारण करने के लिए दो-चार दिनों में आएगी विभागीय टीम दुर्गावती जलाशय परियोजना में वन विभाग संचालित करेगा हाउसबोट की सेवा (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। पर्यटन क्षेत्र में शुमार दुर्गावती जलाशय परियोजना में हाउसबोट सेवा अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। हालांकि इसका उद्घाटन पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने 24 अगस्त को कर दिया है। चेनारी के रेंजर अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो-चार दिनों में वन विभाग की टीम हाउसबोट सेवा की दर निर्धारण करने के लिए आएगी। दर निर्धारण करने के बाद ही इसे चालू किया जा सकता है। कैमूर-रोहतास की सीमा पर स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना में पहले से मोटरबोट की सेवा दी जा रही है। अब हाउसबोट सेवा शुरू होगी। इससे यहां न सिर्फ पर्यटकों की संख्या में ...