शामली, सितम्बर 22 -- कस्बे मे राम बारात धूमधाम के साथ निकाली गई । शुभारम्भ पूर्व एम एल सी सुरेश कश्यप द्वारा श्रीराम जी की आरती उतारकर रथ के समक्ष फीता काटकर किया। इस दारान नगर पंचायत के तमाम सभासद भी मौजूद रहे। जलालाबाद मे चल रही रामलीला मे श्रीराम व सीता के विवाह अवसर पर राम बारात का आयोजन हुआ ,राम मन्दिर मे चारो भाईयो की पूजा अर्चना के उपरान्त रामलीला ग्राऊंड से राम बारात प्रारम्भ हुई जिसका शुभारम्भ पूर्व एम एल सी सुरेश कश्यप ने फीता काटकर किया, जिनके साथ समाजसेवी लाला उपेंद्र गुप्ता, दारा सिंह प्रजापति मेरठ, मदन सैनी, धर्मवीर सैनी, सभासद विजय, सभासद देवेंद्र पाल, सभासद संजू सैनी, सभासद राकेश शर्मा, सुनहरा, इस पावन रामकाज मे उपस्थित रहे। श्री राम बारात रामलीला ग्राऊंड से बैंड बाजो के साथ प्रारम्भ हुई जो नगर के मुख्य मार्गाे से निकली जि...