शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- गंगा एक्सप्रेस-वे से सटे जलालाबाद क्षेत्र के गांव ढका, उजेरा, जिगनेरा आदि में राजस्थान से आए कुछ संदिग्ध परिवारों द्वारा गोवंश तस्करी की आशंका जताई जा रही है। ये परिवार अपने साथ सैकड़ों गोवंश लाकर दो-तीन महीने तक अलग-अलग स्थानों पर चराते हैं और फिर राजस्थान लौट जाते हैं। सोमवार को भारतीय बजरंग दल के पदाधिकारी मुनिराज सिंह को सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच की। जानकारी मिली कि निराश्रित गोवंश को कथित तौर पर ये राजस्थानी परिवार पकड़कर तस्करी करते हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है। पूर्व में इसी तरह के तस्करों पर जनपद बदायूं पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है, जिससे ये सभी संदिग्ध माने जा रहे हैं। इस मामले पर प्रधान गोविंद गुप्ता ने कहा कि यह लोग हर वर्ष आते हैं। उन्होंने बताया कि इन ...