बिजनौर, सितम्बर 6 -- हजरत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर नजीबाबाद में जुलूस निकाला गया। जुलूस में उलमा और क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की। शुक्रवार को हजरत मोहम्मद साथियों ने पैदाइश पर जुलूस निकल गया। जुलूस का आगाज विधायक हाजी तसलीम अहमद, अध्यक्ष इंजीनियर मोअज्जम खां व साहनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। नजीबुद्दौला की मजार से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शुरू हुआ। हुजूर की आमद मरहबा-मरहबा.. सहित हजरत मोहम्मद साहब की सीरत से जुड़े नारों के साथ निकाले गए। जुलूस मे दुनिया में खुशहाली और अमनो- अमान की दुआ कराई। इस अवसर पर जाकिर हुसैन, मौ0 इदरीश, तसनीम सिद्दीकी, अलताफ हुसैन, यासीन अल्वी, शाकिर शालू, मुफ्ती मुजाहिद, कारी वाजिद, मौलाना महफूज रजा, मौलाना मतलूब आदि शामिल रहे। उधर मुबारकपुर कल्हेड़ी स्थित हजरत सय्यद शाह विला...