शामली, जनवरी 14 -- जलालाबाद की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था मदरसा जामिया मिफ्ता उल उलूम मे बुखारी शरीफ का आयोजन किया गया । इस वर्ष 22 मुफ्ती, 22 मौलवी और 11 हाफ़िज़ ए कुरान, कुल 55 छात्रों को सनद देकर सम्मानित करते हुए दस्तारबंदी की गई। बुधवार को जलालाबाद के विष्व प्रसिद्ध मदरसा जामिया मिफ्ता उल उलूम प्रसिद्ध हदीस की प्रसिद्ध किताब बुखारी शरीफ का आखिरी दर्स मुफ्ती मो ताहिर ने दिया। इस मौके पर मुफ्ती मो ताहिर ने कहा हमारे मुआशरे मे तालीम की कमी की वजह से लोग गुमराह हो रहे हैं जिस वजह से नौजवान नशाखोरी और दूसरी गलत लतों का शिकार हो रहे हैं। यही वजह है खानदान में ना इत्तेफाकिया हो रही है और घर बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने तालीम को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा दीन की तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम हासिल करने पर ज़ोर दिया। दीन...