छपरा, दिसम्बर 25 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हाईस्कूल जलालपुर में गुरुवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के तहत एथलेटिक्स, वालीबॉल, योगा और फुटबॉल खेल में शामिल सैकड़ों प्रतिभागियों को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने बैग व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भगवानपुर के हिलसर हाईस्कूल, बनियापुर के कोल्हुआ हाईस्कूल स्कूल व जलालपुर हाईस्कूल में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सैकड़ों युवकों ने भाग लिया।यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण भगवान ने खेल खेल में यमुना में गेंद उछाल कर कालिया नाग का दहन किया। इसी त...