लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- एसडीएम की कार्रवाई के बाद मंगलवार को जलालपुर में अचानक कोल्हू यूनियन द्वारा गन्ना खरीद बंद किए जाने से हालात तनावपूर्ण हो गए। सुबह से गन्ना लेकर पहुंचे सैकड़ों किसानों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते सड़क पर ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गईं। इससे भयंकर जाम की स्थिति बन गई और किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी प्रकट की। किसानों की बढ़ती नाराज़गी और सड़क पर बनते जाम को देखते हुए क्षेत्रीय लेखपाल और कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर स्थिति शांत करने का प्रयास किया और यूनियन पदाधिकारियों से संपर्क साधा। गन्ना कोल्हू यूनियन के अध्यक्ष जमील ने पुलिस और लेखपाल से वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने घोषणा की कि कोल्हुओं पर गन्ना खरीद तुरंत शुरू की जाएगी। यू...