फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर में मुकदमे से बौखलाए एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जलालपुर में बुधवार को अधिवक्ता आशीष पुत्र विजय प्रकाश पर दूध लेने जाते समय प्रधान, उसके बेटों ने फायरिंग, धारदार हथियार से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्रधान सहित उनके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आरोप है कि मुकदमे से बौखलाकर प्रधान पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। देखते ही देखते दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है। गुरुवार की रात ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर ...