गोपालगंज, दिसम्बर 24 -- कुचायकोट, एक संवाददाता जलालपुर बाजार में लंबे समय से बनी यातायात समस्या को लेकर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बंद रेलवे ढाला के समीप अंडरग्राउंड समपार निर्माण की संभावना को लेकर स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने डीआरएम को मांग पत्र सौंपते हुए अंडरपास निर्माण तथा जलालपुर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग की। मांग पत्र में बताया गया कि जलालपुर बाजार क्षेत्र का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है। जहां प्रतिदिन आसपास के सैकड़ों गांवों के लोगों का आवागमन होता है। रेलवे फाटक बंद होने व अंडरपास का निर्माण नहीं होने से लोगों को बाजार तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि जलालपुर रेलवे स्टेशन के समीप संपर्क संख्या 16-सी पर अंडरपास का निर्माण कराया जाए, तो बाजा...