मेरठ, सितम्बर 20 -- जलालपुर गांव में हुए बवाल में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुठभेड़ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के पैर में गोली लगी है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया। फरार आरोपियों की तलाश में टीम को लगाया है। कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आई हैं, जिनमें घटनास्थल पर आरोपी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान का काम शुरू किया गया है। जलालपुर निवासी मोहित सैनी के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। डस्ट से भरा ठेला गुरुवार दोपहर मोहित के घर के सामने खड़ा था। इस दौरान आरा मशीन संचालक आसिफ पिकअप में कुछ सामान लेकर गली से गुजर रहा था। ठेला हटाने को लेकर आसिफ की मोहित से कहासुनी और मारपीट हो गई। गुरुवार रात बदला लेने के लिए आसिफ पक्ष ने जलालपुर में हमला किया। आरोपियों ने मोहित और उनके पक...