छपरा, अक्टूबर 3 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड की कई पंचायतों में बुधवार को योजनाओं का शिलान्यास किया गया। विशुनपुरा व संवरी में पंचायत सरकार भवन, अनवल में पंचायत सरकार भवन व कन्या विवाह भवन का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने किया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार निरंतर विकास कर रही है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उत्तम बैठा, वीरेंद्र कुशवाहा, त्रिलोकी प्रसाद, सलाहकार उदय सिंह, डॉ प्रेमनाथ सिंह व अन्य थे। चौखड़ा पंचायत के बड़का गांव में सीओ अविनाश कुमार व मुखिया अमित कुमार सिंह ने व नवादा पंचायत में मुखिया विष्णु प्रसाद यादव ने कन्या विवाह भवन का शिलान्यास किया। रामपुर नूरनगर पंचायत में भाकपा नेता नागेंद्र राय व रामबाबू प्रसाद सहित अन्य ने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। नवादा में किया गया ग्राम सभा का आयोजन जलालपुर। प्रखंड की न...