जौनपुर, दिसम्बर 30 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जलालपुर कस्बा मार्ग का मंगलवार को जफराबाद विधायक जगदीश नारायण राय ने शिलान्यास किया। जलालपुर कस्बा मार्ग की चौड़ाई कम होने और बारिश में जलजमाव हो जाने पर आवागमन करने वालों को काफी दिक्कत होती थी। विधायक के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दो ने 2.5 किमी लंबी सड़क को 5.50 मीटर चौड़ा तथा ऊंचा करने के लिए ठेका दिया है। जिसकी लागत 537.69 लाख रुपये है। विधायक के इस प्रस्ताव से क्षेत्र के लोग काफी खुश हैं। इस मौके पर सहायक अभियंता राजबहादुर यादव, अवर अभियंता इंद्रेश यादव, लोकेश पांडेय, गुरु गोपाल सिंह, मन्ना यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...