पूर्णिया, अगस्त 29 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को नव मनोनीत रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने की। बैठक में बीडीओ ममता कुमारी ने बताया कि यह राज्य स्वास्थ्य समिति के आदेशानुसार प्रत्येक तीन महीने में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की जाती है। यह समिति तीन वर्षों तक काम करेगी। जिससे अस्पताल के कार्य साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, बरसात में डायरिया की रोकथाम, मरम्मती कार्य इत्यादि कार्यों के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। बैठक में बीडीओ ममता कुमारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी तनवीर हैदर, प्रखंड प्रमुख निखिल किशोर उर्फ भिखारी यादव सहित समिति के छह नामित सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता संजय किस्कु, अनीता देवी, राज कुमार दास उर्फ राजू, चंपा देवी, ललि...