पूर्णिया, जून 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र में शव को बाइक से लेकर जाने के मामले में तीन सदस्यीय टीम ने जांच शुरु कर दी है। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने दो दिन पूर्व हुई इस घटना के मामले संज्ञान में आने के बाद जिले से तीन चिकित्सा पदाधिकारी की टीम गठित कर दी थी। इस गठन के बाद टीम में शामिल चिकित्सकों ने अपना जांच शुरु कर दिया है। जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में टीम की ओर से अलग अलग जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डा. प्रमोद कनौजिया ने बताया कि इस तरह की घटना कैसे घटित हुई है। इसकी जानकारी जरूरी है। उन्होंने बताया की एम्बुलेंस और शव वाहन की सुविधा उपलब्ध है। इसके बावजूद मामला सामने आया है। यह सबकुछ जांच से सामने आ जायगा। विदित हो कि बीते शनिवार की देर शाम में एक युवक की...