पूर्णिया, नवम्बर 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। जलालगढ़ और कस्बा प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि मतदान के दौरान हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। सेक्टर पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि सभी बूथों पर शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इससे जिला नियंत्रण कक्ष से सीधे मतदान की स्थिति पर निगरानी रखी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को भी और मजबूत किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था की गुंजाइश न रहे। अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी और वेबकास्टिंग के जरिए हर मतदान केंद्र पर पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जाएं...