धनबाद, जुलाई 14 -- झरिया।सावन माह की पहली सोमवारी पर झरिया कोयलांचल के सभी शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भी अहले सुबह से ही उमड़ने लगी थी। हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंजते रहा। क्षेत्र के प्राचीन और परंपरागत मंदिरों में अधिक भीड़ रही सुबह में दामोदर नदी से स्नान कर पैदल काफी संख्या में भक्तों ने झरिया की पोद्दार पाड़ा, अलकडीहा धाम, कतरास मोड़, बस्ताकोला, पंचदेव मंदिर, श्री श्री मां मंगल चंडी काली मंदिर, झरिया, जोड़ापोखर, भौरा, सिंदरी सहित कई शिवालियों में जलाभिषेक किया। महिला पुरुष श्रद्धालुओं की संख्या हर जगह रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...