बाराबंकी, जुलाई 13 -- सिरौलीगौसपुर। रविवार दोपहर लगभग दो बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पीएल पुनिया सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा बदोसराय पहुंचे। वहां से वे कार्यकर्ताओं के साथ महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर गए। मंदिर में उन्होंने जलाभिषेक किया। इसके बाद पुनिया किंतूर में सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी के घर पहुंचे। शनिवार को इंतखाब आलम के चाचा का निधन हुआ था। पुनिया ने परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पूर्व सांसद बदोसराय चौराहे पर रुके। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हाल-चाल जाना। इस दौरान अमित त्रिवेदी, ओंन मियां, मोहम्मद वैश, जुल्फी मियां सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...