धनबाद, सितम्बर 10 -- बरोरा, प्रतिनिधि। मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी में रह रहे दर्जनों बीसीसीएल कर्मी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को एएमपी कोलियरी के पीओ को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर विगत कई माह से पेयजलापूर्ति की समस्या से जूझने की शिकायत की है और उनसे सुचारू रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। पीओ को दिए गए आवेदन में कर्मियों ने कहा है कि आवास संख्या 621 से 656 के बीच रह रहे कुछ कर्मियों द्वारा ब्रांच 3 इंच के पाईप से अनाधिकृत रूप से वाटर कनेक्शन ले लिया गया है। जबकि इन कर्मियों के लिए अलग से ब्रांच पाईप रहते हुए भी इन लोगों ने पाईप में छेड़छाड़ की है। जिसके चलते आवास संख्या-681 से 720 एवं 667 से 676 के बीच जलापूर्ति बाधित है। पेयजल के लिए हमलोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसलिए अवैध कनेक्शन काटकर हमलोगों को...