छपरा, दिसम्बर 22 -- थाना चौक बट्टा के शो रुम व काशी बाजार से दक्षिण रोड में पाइप फटने से सड़कों पर पानी का हो रहा बहाव छपरा, एक संवाददाता। शहर में जलापूर्ति योजना का हाल बेहाल है। कहीं जलापूर्ति योजना की पाइप फटने से सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है तो कहीं सड़कों व नालों में पानी का बहाव हो रहा है। शहरी क्षेत्र में जला पूर्ति योजना की इस बदहाली पर लोग नगर प्रशासन को कोस रहे हैं। शहर के थाना चौक के पास पानी बह रहा है। इससे स्थानीय दुकानदार से लेकर आने-जाने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं। वही वार्ड 10 के काशी बाजार चौक से दक्षिण पूर्व वार्ड पार्षद रेखा देवी चौहान के घर के सामने कई जगहों पर नल जल का पाइप फटा हुआ है। इसी तरह वार्ड 45 में कई जगहों पर जलापूर्ति योजना की पाइप से पानी का रिसाव होने से पानी का नुकसान हो रहा है। स्थानीय व पूर्व...