भागलपुर, जुलाई 19 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। जलापूर्ति की अटकी योजना को फिर आगे बढ़ाने का प्रयास हो रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज से वाटर वर्क्स में बने नए ट्रीटमेंट प्लांट तक 132 एमएम डाया की पाइप बिछाने के लिए बुडको ने सदर अनुमंडलाधिकारी से ट्रैफिक ब्लॉक मांगा है। यह काम बरारी इलाके में अंडरपास के पास कराया जाएगा। इसके लिए संबंधित सड़क पर ब्लॉक लेकर ट्रैफिक डाइवर्ट करने की जरूरत होगी। बुडको से लगभग 600 करोड़़ की लागत से जलापूर्ति योजना पर काम कराया जा रहा है जो पांच साल पहले ही पूरा हो जाना था। बुडको की ओर से जलापूर्ति योजना फेज 2 के अंतर्गत यह काम कराया जा रहा है। अनुमंडलाधिकारी को बुडको के परियोजना निदेशक के स्तर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी अनुमति मांगी गई थी लेकिन अत्यधिक ट्रैफिक लोड के कारण संवेदक यहां काम प्रारंभ ...