मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के वार्ड 47 के जयप्रकाश पथ इलाके में जलसंकट से आजिज लोग अब जलापूर्ति पाइप को काटकर पानी निकाल रहे हैं। दरअसल, सबमर्सिबल से पानी की आपूर्ति होने के बावजूद प्रवाह कम होने से घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। पाइप में भी पानी का बहाव धीमा रहता है। इसे देखते हुए कई लोगों ने घर के सामने जलापूर्ति पाइप को काट दिया और बाल्टी में पानी भरने लगे। वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी के मुताबिक लोगों की परेशानी को देखते हुए एक-दो दिनों में निगम सबमर्सिबल लगाने का काम शुरू करेगा। इसके बाद जलापूर्ति व्यवस्था सामान्य हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...