लखीसराय, जनवरी 15 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के आधार बाजार के क्षेत्र और 17 नं वार्ड शिव स्थान मोहल्ले में अब तक पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को पेयजल की परेशानी है। नलकूप की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। नल-जल योजना में सिर्फ पाइप गाड़े गए हैं और ये पाइप क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बाजार में दुकानदारों और मकान में रहने वालों को एन एच-80 पार करना पड़ता है और यह खतरे से भरा हुआ है। शिव स्थान और इसके आसपास के मोहल्ले में करीब पचास घरों में पानी नल जल का नहीं पहुंच पाता है। यहां भी नलकूप गाड़ने का कार्यक्रम था, मगर ध्यान नहीं दिया गया। प्रशाखा पदाधिकारी से इस ओर ध्यान देने के लिए कहा गया है। आधा बाजार क्षेत्र में जमीन नहीं उपलब्ध होने की बात वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...