कोडरमा, दिसम्बर 20 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में विद्युत, पेयजल एवं पथ से संबंधित यूटिलिटी टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान झुमरी तिलैया शहरी जलापूर्ति योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने इनटेक वेल के कार्य में तेजी लाने, स्वच्छ पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पाइपलाइन बिछाने के उपरांत सड़क पुनर्स्थापन (रोड रेस्टोरेशन) का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कोडरमा शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत इनटेक वेल, पंप हाउस, पाइपलाइन बिछाने एवं उससे संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भी...