मोतिहारी, जुलाई 16 -- पताही,निसं। पताही प्रखंड क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट से निपटने के लिए मंगलवार को ढाका पीएचईडी के एसडीओ वीरेश कुमार पताही प्रखंड पहुंचे। उन्होंने पताही पूर्वी पंचायत के नन्हाकार गांव के वार्ड संख्या 1, 8 और 9 में चल रहे सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नल-जल योजना के तहत वार्डो में लगाए गए वाटर प्लांट व पाइपलाइन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने विभाग के जूनियर इंजीनियर को निर्देश देते हुए कहा कि पताही प्रखंड के जिन पंचायतों में नल-जल योजना की आपूर्ति बाधित है या मशीनें खराब पड़ी हैं, उन्हें 1 से 2 दिनों के अंदर हर हाल में दुरुस्त करें और हर घर जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। समय सीमा में मरम्मत कार्य पूरा नहीं हुआ, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवा...