भागलपुर, अगस्त 29 -- प्रखंड क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से दूसरी बार तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। उन्हें फिर से बाढ़ का डर सताने लगा है। जानकारों के अनुसार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। गंगा नदी के तटवर्ती इलाके कल्याणपुर मोतीचक, पुरानी मोतीचक, शाहाबाद, गनगनियां सहित अन्य गांवों के लोगों में फिर से दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो निचले क्षेत्रों के लोगों को फिर से दो-तीन दिनों के अंदर बाढ़ की समस्या झेलनी पड़ सकती है। मोतीचक के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...