लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- कस्बे के नगर अध्यक्ष हाजी जकीउल्ला खान बरकाती के आवास पर बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ जश्ने गौसुलवारा का जलसा मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल जब्बार खान ने की। जिन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा और एकता इस्लाम की बुनियाद है और इसी से समाज में अमन और सौहार्द बना रहता है। मौलाना अब्दुल जब्बार खान ने कहा कि गौस पाक की शिक्षाएं इंसानियत, भलाई और सेवा भाव पर आधारित हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने माता-पिता की सेवा करता है, वह जन्नत का हकदार होता है। उन्होंने गौस पाक की करामातों पर भी रोशनी डालते हुए कहा कि उनका जीवन इंसानियत और रहमत का प्रतीक था, जिससे हमें नेक रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में शायरों ने नातिया कलाम पेश कर महफ़िल को रूहानी माहौल से भर दिया। शायर काजल, कारी अली अहमद शा...