बिहारशरीफ, जून 13 -- जलसंकट होगा दूर, हर वार्ड में सबमर्सेबल बोरिंग व नलिका लगेगी एक स्थान पर सबमर्सेबल बोरिंग व नलिका स्थापना पर खर्च होंगे 7.26 लाख 3.25 करोड़ रुपये से योजना को धरातल पर उतारेगा नगर निगम फोटो: स्टैंड पोस्ट : स्टैंड पोस्ट। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। शहर के बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी व मंसूरनगर समेत आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोगों को साल के नौ माह पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ता है। लेकिन, नगर निगम वृहत रणनीति के तहत नई परियोजना को धरातल पर उतारने वाला है। जलसंकट की समस्या से शहरवासी को निजात दिलाने के लिए हर वार्ड में एक सबमर्सेबल बोरिंग व नलिका (स्टैंड पोस्ट) लगायी जाएगी। एक स्थान पर सबमर्सेबल बोरिंग व नलिका की स्थापना पर7.26 लाख रुपये खर्च करने की योजना है। इस तरह, शहर के सभी 51 वार्डों के लोगों के घरों तक सहजता से 24 ...