भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बढ़ते जलसंकट ने आम लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। नगर निगम के बोरिंग और प्याऊ ही लाखों की आबादी के लिए पानी का मुख्य स्रोत हैं। अच्छी खबर ये है कि निगम की त्वरित प्रतिक्रिया (क्यूआरटी) टीम ने कस्टमर केयर नंबर पर मिली शिकायतों के बाद कई खराब पड़े प्याऊ की मरम्मत कर पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है। हालांकि, नाथनगर में अभी पूरी तरह राहत नहीं मिली है। शहर के विभिन्न वार्डों से मिली शिकायतों पर नगर निगम की टीम ने तेजी से कार्रवाई की। वार्ड 9 के साहेबगंज मोहल्ला स्थित बेली घाट रोड पर खराब पड़े प्याऊ को देर शाम तक ठीक कर पानी की व्यवस्था बहाल कर दी गई। इसी तरह, वार्ड 47 के लालूचक भट्ठा रेलवे लाइन स्थित महावीर मंदिर के पास खराब मोटर को ठीक कर पानी चालू किया गया। वार्ड संख्या 28 स्थित बरार...