मधुबनी, जुलाई 9 -- हरलाखी। लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी के कारण ग्रामीण इलाकों में भी जल संकट गहराने लगा है। वर्षा नहीं होने एवं भूमि का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण इस बार ग्रामीण इलाकों में भी इस बार जल संकट की समस्या बड़े पैमाने पर उत्पन्न होने लगी है। जबकि पहले गर्मियों में सिर्फ शहरों में ही जल संकट की समस्या उत्पन्न होती थी। लेकिन इस बार भीषण गर्मी का सितम इस कदर बढ़ रहा है कि पानी को लेकर शहर से गांव तक सर्वत्र हाहाकार मचा हुआ है। अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण अधिकांश कुएं व तालाब, नहर व नदियां भी सूख गई हैं। हैंडपंपों की स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है। हाट परसा, बेता परसा, उमगांव, पिपरौन, दुर्गापट्टी, नहरनियां, विशौल आदि दर्जनों गांवों में चापाकल सूख गए हैं। वहीं नलजल से भी पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र संख्या 2 की जिप सदस्यता रीना देवी,...