चाईबासा, सितम्बर 15 -- चाईबासा, संवाददाता। झारखंड सरकार के राजस्व, भूमि सुधार और परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने इस बात पर बल दिया है कि कहा कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए ग्राम सभाओं का सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि ग्राम सभा मजबूत होगी तो पंचायतों को जलवायु समर्थ कार्ययोजना बनाने में मदद मिलेगी। इस मुहिम में सरकारी स्तर पर हर तरह की मदद के लिए झारखंड सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। वे रविवार को चाईबासा में आयोजित कांफ्रेस ऑफ पंचायत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और उसके असर को लेकर पंचायत स्तर पर हो रही कांफ्रेस ऑफ पंचायत महत्वपूर्ण पहल है। क्योंकि जलवायु परिवर्तन बिगड़ती प्रकृति का अभी संकेत है। अगर संसाधनों का सस्टेनेबल तरीके से उपयोग नहीं होगा तो यह समस्या और बढ़ेगी। असर सोशल इम्पैक...