पूर्णिया, अगस्त 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए पौधारोपण ही सबसे कारगर उपाय है। उक्त बातें पूर्णिया कॉलेज की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सावित्री सिंह ने कही। प्राचार्य ने सोमवार को पूर्णिया कॉलेज में जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संतुलन और परिसर हरियाली को बढ़ावा देने के प्रति प्रेरित किया। पौधारोपण कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों और छात्रों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया। -राष्ट्रीय सेवा योजना ने आयोजित किया पौधारोपण कार्यक्रम : -पूर्णिया कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान 2025-26 के अंतर्गत सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्दे...