मोतिहारी, सितम्बर 23 -- संग्रामपुर। जल यात्रा के साथ ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र व्रत का शुभारंभ हो गया । प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत में पूरब टोला हनुमान मंदिर, शिव मंदिर पोखरा, काली माई स्थान, लूक देवी माई स्थान, सियाराम मंदिर संग्रामपुर, मिश्रग्राम, गांधीग्राम जलहां, मंगलापुर, भवानीपुर, नंदपुर, परसौना, मधुबनी, इन्द्रगाछी, दरियापुर ,भवानीपुर सहित कई गांव में मूर्ति की स्थापना की गई है। जहां कलश स्थापना के साथ ही मां भगवती की पूजा प्रारंभ कर दिया गया। व्रती महिलाएं एवं पुरुष बाजे गाजे के साथ गंडक नदी के तट पर पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारायणी से पवित्र जल भर गया। हनुमान मंदिर बरियरिया के आचार्य मुकुल मनोहर पाण्डेय ने बताया कि आज प्रथम दिन भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई । जल...