सुपौल, जून 15 -- पिपरा, एक प्रतिनिधि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर पिपरा में बनाई गई जलमीनार का लाभ लोगो को नहीं मिल रहा है। जलमीनार एक महीने से बंद है। कुछ महीने पहले हन्दिुस्तान में छपी खबर के बाद सयंत्र से निकलने वाले दूषित पानी को सुधारा गया, लेकिन पानी की क्वालिटी सुधरते ही सयंत्र को ही बंद कर दिया गया। इस कारण लोगों को पानी मिलना बंद हो गया। स्थानीय ग्रामीण मो अब्दुल्ला, सतीश साह, पवन दत्त, शंकर साह, मनोज गुप्ता, रोशन रोहित गुप्ता, वार्ड पार्षद आशीष गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जलापूर्ति विभाग से पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। बताया गया है कि करीब आठ महीने से पानी की सप्लाई बंद है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस बाबत पीएचईडी के एसडीओ ने बताया कि एनएचएआई द्वारा नर्मिाणाधीन नाला नर्मिाण कार्य की वजह से कई...